Question 7

तो हम सौ लाख बार बनाएँगे । ‘ इस कथन के संदर्भ में सूरदास के चरित्र का विवेचन कीजिए ।

Answer

(1) दृढ निश्चयी – वह एक दृढ निश्चयी व्यक्ति है रुपए के जल जाने की बात ने उसे कुछ समय के लिए दुखी था तो किया परन्तु बच्चो की बातो ने जेसे उसे दोबारा खड़ा कर दिया था उसे अहसास हुआ कि परिश्रमी मनुष्य दोबारा खड़ा हो सकता था I                                         



(2) परिश्रमी – वह भाग्य के भरोसे रहने वाला नही है उसे स्वय पर विश्वास है अंत वह उठ खड़ा हुआ था और परिश्रम करने के लिए तत्पर हो गया था I

(3) बहादुर – सूरदास बेशक शाररिक रूप से अपंग है परन्तु वह डरपोक नही है मुसीबतों से सामना करना जानता है इतने कठिन समय में भी वह स्वय को बिना किसी सहारे के तुरत सभाल सकता था I

Popular Questions of Class 12 Hindi - Antral

Recently Viewed Questions of Class 12 Hindi - Antral

Write a Comment: